आसमान की भी है अलग सी दुनिया..
अनेक रंगों से भरा उसकी कहानियां..
कभी नुमाया हो आसमान तो
रात को तारे चमकते हैं…
नीला हो आसमान और चांद की चांदनी से जुगनू भी जगमगाते हैं…
कभी असमान भरा हो बादलों से अगर,
मोरनी नाचे पंख फैला कर,
सात रंगों से भरा असमान,
इंद्रधनुष से करे जग उजियारा चारों ओर।
चाह है हर किसीको आसमान छूने की,
आसमान की ऊंचाई से इस दुनिया को निहारने की…
ऐसी चाह नजाने कबसे इस दिल में पनप रहा है,
उस आसमान में अपनी दुनिया बसाने की
